Menu
blogid : 12084 postid : 10

बोलो बेटा कितना दहेज़ दूँ?

amanatein (Rajpoot)
amanatein (Rajpoot)
  • 14 Posts
  • 158 Comments

मेरे एक परिचित दोस्त का रिश्ता आया है, रिश्ता मामा जी लाये हैं . ये पहली बार नहीं है मामा जी तो थक गए हैं अपने भांजे को मना मनाकर कि शायद अब हाँ कह दे. लड़कियों के फोटो दिखा दिखा कर, एक बाद एक रिश्ता ला लाकर, लेकिन भांजा भी न की जिद पकडे बेठा है. जबकि भांजा शादी की उम्र पर सवार है. आखिर क्यूँ तू हाँ नहीं करता. तेरी कोई अपनी पसंद भी नहीं है. अरे मामाजी नाराज़ मत हो अभी मुझे करनी ही नहीं है. खेर…भला नाराज़ कैसे हो सकते हैं मामाजी , दोनों में मामा-भांजे का रिश्ता कम, रसगुल्ले की चाशनी जैसा गाढ़ा दोस्ती का मखसूस (बहुत प्यारा) रिश्ता पहले है. सो मामा भी कहाँ मानने वाले हैं एक बार फिर रविवार को पकड़ लिया उसे, और ले आये ५-६ बन्दों को. चाय पानी हुई, भांजे को देखा दाखा, और बस लड़की के पिता ने मामा को इशारा कर दिया की लड़का मुझे पसंद है. लेकिन भांजे की हाँ भी तो बाकी है.मामा जी ने भांजे को इशारे से बुलाकर एक कोने में ले जाकर समझाया, देख इस रिश्ते को मत ठुकराना, मेरी बात मान जा और लड़की की फोटो भी ये लोग साथ लाये हैं पसंद कर और हाँ कर दे…चाहे तो मिल ले. इससे पहले की भांजा कुछ कहता कुछ देर बाद लड़की के पिता बोले – ज़रा मैं भी कुछ गपशप कर लूँ आपके भांजे से? बिलकुल, मामा ने कहा. अकेले में ले जाकर लड़की के पिता कहते हैं- बेटा लड़की से मिलना है या देखना है तो भी हम तैयार हैं और अगर दान-दहेज़ की बात है तो वो भी बताओ? भांजे ने कहा ऐसी कोई बात नहीं. बस अभी इरादा नहीं. लड़की के पिता कहते हैं बेटा आप कहो तो हम बाइक नहीं कार देंगेऔर मेरी पूरी ज़मीन हम आपके नाम कर देंगे. बोलो बेटा और कितना दूँ? कुछ और चाहिए? भांजा हतप्रभ है ये सब सुनकर और लड़की के पिता के चेहरे को समझने और यकीं करने की कोशिश कर रहा है क्या ये वास्तव में एक बेटी का पिता है? भांजे उर्फ़ मेरे दोस्त ने मुझे बातों के दौरान एक दिन कहा तुम दहेज़ के खिलाफ लडती फिरती हो और यहाँ एक लड़की का बाप खुद मुझे दहेज़ की ऑफर कर रहा है. (हँसते हुए) सुनकर मुझे कतई यकीन नहीं आ रहा था कि ऐसा हुआ? अब क्या करोगी उसने पूछा? मैंने होश में लौटते हुए कहा मेरी जंग जारी रहेगी, आपका क्या ख्याल है कि मैं ऐसे बेवकूफ लोगों की हरकतों से लड़ना बंद कर दूंगी? कतईimages नहीं, पहले ये जंग मेरे अपने लिए है, फिर बाकी लोगों के लिए. जिसे इस जंग से जुड़ना है जुड़े….और जिसे अपने बेटे व् बेटी की नीलामी करनी है वो करे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply